DevBhoomi Insider Desk • Sat, 19 Feb 2022 1:41 pm IST
अपराध
सेलाकुई में ज्वेलर्स की दुकान में लूट, लाखों का माल समेटकर बदमाश फरार
थाना सेलाकुई क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने पिस्टल के दम पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित वेलकम ज्वेलर्स के नाम से मुस्तकीम की सुनार की दुकान है. जहां बदमाशों ने दुकान मालिक मुस्तकीम के बच्चे को बंदी बनाकर तिजोरी पर हाथ साफ किया. उसके बाद बदमाश मुस्तकीम के सिर पर पिस्टल की बट से वार करके फरार हो गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश 9 किलो चांदी, 90 ग्राम सोना और 65 हजार कैश लेकर चंपत हो गए.