कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने से फोन पर बात की है। भाजपा नेता ने इसका एक वीडियो भी साझा किया है।
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा नेता ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। खबर है कि, वे अपने बेटे को टिकट नहीं मिलने नाराज थे। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा की जीत के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया है।
पीएम से बातचीत में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने पीएम से कहा कि, हम जीतेंगे बस आपका आशीर्वाद चाहिए।