Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 9:00 pm IST

राजनीति

महुआ मोइत्रा के समर्थन में आए कांग्रेस नेता शशि थरूर, मोइत्रा भी बोली- “किसी से नहीं डरती”


काली फिल्म को लेकर उठा विवाद अब सियासी रंग में रंगता जा रहा है। दरअसल टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा में मां काली को लेकर टिप्पणी की है। इसको लेकर बीजेपी विरोध में आ गयी तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर मोइत्रा के समर्थन में उतर आए हैं। 

शशि थरूर ने लगातार दो ट्वीट किए। ट्वीट के जरिए कहा कि, महुआ मोइत्रा ने जो कुछ भी कहा, वह हर हिंदू जानता है। उन्होंने कहा कोई धर्म को किस तरह से मानता है, यह उस पर(भक्त) पर ही छोड़ दें।  उन्होंने कहा, महुआ मोइत्रा पर हो रहे हमलों ने मुझे हैरान कर दिया है। ये हमले उस वजह से हो रहे हैं, जो हर हिंदू जानता है। हिंदू जानते हैं कि देश में हर जगह पूजा करने का तरीका अलग-अलग है। देवी पर कोई क्या चढ़ाता है, यह वह भक्त ही जानता है। उन्होंने आगे कहा, हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं, अगर हम सार्वजनिक मंच पर किसी के बारे में कुछ कहेंगे तो किसी न किसी की भावना आहत ही होगी। 



हालांकि, यह तय है कि महुआ ने किसी को अपमानित करने की भावना से ऐसा नहीं कहा था। उन्होंने आगे कहा, मैं सबसे अपील करता हूं कि माहौल को ठंडा रखें। धर्म को कोई किस प्रकार मानता है, यह भक्त पर ही छोड़ दें। 

इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, मैं काली की पूजा करती हूं। मैं काली भक्त हूं और किसी से नहीं डरती हूं। उन्होंने कहा, भाजपा हमले करती रहे। मैं न तुम्हारी अज्ञानता से डरती हूं, न पुलिस से, न गुंडों से और न ही तुम्हारे ट्रोल्स से। सच को किसी ताकत की जरूरत नहीं।