दिनभर काम करने के लिए हाथों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। दिनभर काम करने के बाद हाथ काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में हाथों के किसी किसी पार्ट पर स्टिफनेस बन जाती है। ऐसे हाथ खुद को ही खराब लगने लगते हैं। क्योंकि जब भी हम अपने चेहरे को ऐसे हाथों से छुते हैं तो चेहरे पर भी इसका असर दिखने लगता है। इस तरह के हाथों से छुटकारा पाने के लिए यकीनन कुछ लोग हैंड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको बिना खर्चे के, घर में मौजूद सामान से सॉफ्ट हाथ पाने के हैक्स बता रहे हैं-
रात में सोने से पहले करें ये काम- हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप रात में सोने से पहले अपने हाथों को साफ करें। फिर विटामिन ई कैप्सूल को पंचर कर ऑयल बाहर निकाल लें। फिर नारियल का तेल मिलाकर इसे अपने हाथों पर अप्लाई करें। हल्की सा मसाज करें। फिर इसे लगा कर सो जाएं। सुबह हाथों को साफ करें और मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। इसके अलावा आप ग्लिसरीन का यूज कर सकते हैं। बता दें, सर्दियों के मौसम में स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए ग्लिसरीन हमेशा कामयाब होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप हाथों पर थोड़ा ग्लिसरीन लें फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे अपने हाथों पर अप्लाई करें।