पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। सर्दियों के मौसम में अभी तक बारिश न होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है। वही उत्तराखंड मौसम विभाग ने अब राज्य में बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 11 जनवरी से 14 जनवरी तक राज्य के पर्वतीय जनपदों समेत मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है.उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।जबकि देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।