हरिद्वार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार शहर के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक व अन्य नेता मौजूद हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपर रोड पर व्यापारियों को पंपलेट वितरित किया। बता दें आज अमित शाह ने उत्तराखंड में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं की। आज उन्होंने टिहरी जनपद के धनौल्टी, देहरादून जनपद के सहसपुर और रायुपर में चुनावी जनसभा को संबेाधित किया। इसके बाद वह हरिद्वार पहुंचे। यहां हरिद्वार के अपर रोड में उन्होंने जनसंपर्क किया और लोगों को पंपलेट बांटे। अमित शाह हरकी पैड़ी पर पहुंचे यहां उन्होंने गंगा पूजन किया।