ऋषिकेश में नगर निकाय शताब्दी समारोह के दौरान क्षेत्र के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों, संत समाज और पूर्व पालिका अध्यक्षों के साथ शहर के विकास में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं ने दिया. गुरुवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक खजान दास, विधायक सरिता कपूर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहरकांत ध्यानी, नगर निगम के मेयर अनीता ममगाईं ने दीप प्रज्वलित करके किया. सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा नगर निकाय के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी निकाय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपना-अपना शहर स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की जरूरत है.