Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Jun 2022 12:00 pm IST


बागेश्वर में खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत


बागेश्वर ( कपकोट ) : तहसील क्षेत्र के कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग पर पिकअप खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।ग्राम कालागढ़, ओखलकांडा (नैनीताल) निवासी गौरव मेवाड़ी पुत्र वीरेंद्र सिंह मेवाड़ी रविवार सुबह करीब नौ बजे हल्द्वानी से पिकअप वाहन में शटरिंग का सामान लेकर कर्मी की ओर जा रहा था। सरण से पहले गोदियाधार के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना कपकोट थाने में दी। एसआई वंदना चौहान और विवेक चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। घायल चालक को खाई से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया जहां इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई।थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि कर्मी को जाते समय वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने अवरोधक को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे जा गिरा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।