जीमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्ववधान में आयोजित 97वीं ऑल इंडिया जीमखाना क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को भी जारी रही। इसमें डीडीए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में गैलेक्सी ब्लू डायमंड 19 ओवरों में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरे मैच में सरवर स्पोर्ट्स संभल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में 149 रन बनाए। जवाब में शीलामाउंट 19.2 ओवरों में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के निर्णायक मनोज बिष्ट गोपाल खेड़ा धीरज पांडे और जनक रहे।