DevBhoomi Insider Desk • Thu, 16 Mar 2023 11:14 am IST
उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में उत्साह, 12वीं के अभ्यर्थियों का पहला अनुभव
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं. आज सुबह 10 बजे से 12वीं के एग्जाम शुरू हुए हैं. पहली बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. उत्साहित अभ्यर्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे. सबमें ये जानने की उत्सुकता थी कि उनकी बैठने की सीट किस कक्ष में है.उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं उत्तराखंड में आज से शुरू हो गई हैं. पहले दिन परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रथम दिवस इंटरमीडिएट में हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित हुई है. परीक्षा देने आ रहे विद्यार्थियों की परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों द्वारा