Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 8:45 pm IST


युवक के खाते से 25 हजार उड़ाए


जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के मुुताबिक यूपी के जनपद आजमगढ़ के गांव समसाबाद निवासी मनीष ने शिकायत देकर बताया कि 29 सितंबर को वह हरिद्वार स्टेशन पर सहारनपुर जाने के लिए आया था। इसी दौरान टिकट काउंटर पर दो व्यक्तियों ने उसे बहला-फुसलाकर उसका एटीएम ले लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके एटीएम का पासवर्ड भी उससे पूछ लिया। जिसके बाद दोनों युवक एटीएम कार्ड लेकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद मनीष के मोबाइल पर 25500 रुपये निकाले जाने का संदेश आया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।