पौड़ी: चौबट्टाखाल विधानसभा के पणखेत में सरकार के 5 साल के विकास कार्यों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने राज्य सरकार की 5 वर्षों की उपलब्धियां गिनाई। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 साल में राज्य में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्हीं विकास कार्यों के बूते भाजपा दोबारा भारी मतों से सत्ता में आएगी। पिछले 5 सालों में रोजगार, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्य प्रदेश में मील का पत्थर साबित होंगे। सतपाल महाराज ने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा में पर्यटन, एडवेंचर टूरिज्म, सड़कों आदि का जाल बिछाया गया है। क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर लाने के लिए कई योजनाएं गतिमान हैं।