Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 2:06 pm IST


बेरहमी से की व्यापारी की हत्या, पहले लोहे की रॉड से किए वार फिर जला दिया चेहरा


उत्तराखंड में रामनगर के ग्राम चोरपानी से अपहृत स्टेशनरी व्यापारी की हत्या कर दी गई है। उसका शव मुरादाबाद थाना क्षेत्र के छजलैट से बरामद हुआ। मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी फरार है। हत्यारोपी की निशानदेही पर कार, लोहे की रॉड और व्यापारी की बाइक बरामद कर ली गई है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इधर, मुरादाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया कि रामनगर के नंदालाइन निवासी स्टेशनरी व्यापारी सुहेल सिद्दीकी (35) पुत्र नासिर सिद्दीकी का दो अगस्त की रात कार सवारों ने अपहरण कर लिया था। सुहेल के भाई जुनैद की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक ऑल्टो कार (यूपी-16एल-0115) से बाइक को टक्कर मारने और व्यापारी को कार में डालने की घटना कैद हुई।