Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 9:15 am IST


जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी पति-पत्नी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक डाॅक्टर से सवा करोड़ की धोखा-धड़ी के मामले में पति-पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बहादराबाद पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामला वर्ष 2018 का है। पुलिस की माने तो डॉ. ब्रिजेश चैहान पुत्र हरिश्चंद्र निवासी अत्मलपुर बोंगला ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में सहदेवपुर निवासी तरनजीत सिंह से जान पहचान के चलते अपना एक प्लॉट कनखल स्थित ज्ञानलोक कॉलोनी में होना बताया। तरनजीत सिंह ने आर्थिक तंगी में उस प्लॉट को बेचने की बात कही। बताया कि प्लाट उसकी पत्नी गुरमीत कौर के नाम पर है। प्लॉट पर लगभग 72 लाख रुपये का लोन लिया हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्लाट बैंक में बंधक था और सारे मूल कागजात भी बैंक में थे। जान-पहचान के चलते उन्होंने ज्यादा पड़ताल नहीं की। आरोप है कि अगस्त 2018 में 1 करोड़ 8 लाख रुपये में प्लाट खरीद लिया। 80 लाख रुपये के लोन से लगभग 76 लाख रुपये तरनजीत सिंह, गुरमीत कौर के लोन खाते में ट्रासफर कर दिए। लगभग 32 लाख रुपये गुरमीत कौर को आरटीजीएस किये गए। दाखिल खारिज होने के दौरान पता चला कि इस प्लॉट में महिपाल और विशाल भारद्वाज का भी लेन देन है। दोनों लोगों के मध्य एक 22 लाख रुपये में समझौता हुआ। आरोप है कि लगभग 12 लाख रुपये विशाल भारद्वाज के बैंक खाते में ट्रासफर किये। दोनों ने अपनी आपत्तियां वापिस लेने का विश्वास दिलाया। डॉ. ब्रिजेश चौहान का आरोप है कि जो प्लाट उनको दिखाया गया था। वह प्लाट पहले ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम है। जबकि धोखाधड़ी कर उनसे रकम  हड़प ली गई। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि महिपाल, तरनजीत, विशाल भारद्वाज और गुरमीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।