उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों को जगह मिली है. वहीं, कुछ सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बात करें तो भाजपा ने एक बार फिर से उन्हें मसूरी से टिकट दिया है. जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं और गणेश जोशी के समर्थकों में उत्साह है। वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय और राज्य संगठनों ने जो उनपर विश्वास जताया है, वह उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते है. पार्टी ने उन पर नहीं मसूरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और मसूरी की जनता पर विश्वास व्यक्त करते हुए एक बार फिर उनको यहां से प्रत्याशी बनाया है. वह उनका पूरा भरोसा दिलाते हैं कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने उनको टिकट दिया है. वह अपने कार्यकर्ताओं और जनता की दम पर खरा उतरेंगे. एक बार फिर पार्टी ने 60 प्लस का जो नारा दिया है, उसकी शुरुआत मसूरी विधानसभा से होगी.