रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में कोविड केयर हॉस्पिटल का निर्माण कर रहा है। इन दोनों अस्पतालों में 500-500 बेड होंगे। जिसमें हल्द्वानी में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 वेंटिलेटर बेड होंगे।
इसकी तरह ऋषिकेश में 400 ऑक्सीजन बेड व 100 वेंटिलेटर बेड होंगे। इन अस्पतालों का निर्माण कार्य जोर शोर से जारी है। इन दोनों अस्पतालों के बनने के बाद अस्पतालों में बेड न मिलने से परेशान कोरोना संक्रमित मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। मई माह में ही यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर कोविड के मरीजों के लिए ऋषिकेश के आईडीपीएल में पांच सौ बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि 17 मई तक यह आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।