Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Aug 2021 7:30 am IST


व्यापारी के निधन पर ऊखीमठ बाजार रहा बंद


वयोवृद्ध व्यापारी सचितानंद मैठाणी (78) का देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पांच दिन पूर्व उन्हें घर पर दिल का दौरा पड़ा था। परिजन उन्हें देहरादून ले गए थे। मंगलवार को हरिद्वार में स्व. मैठाणी की अंत्येष्टि कर दी गई। इधर, व्यापारी मैठाणी के निधन पर ऊखीमठ व्यापार संघ ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नगर क्षेत्र में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। उनके निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, सचिव रवींद्र पुष्पवाण, जीतेंद्र राणा, डॉ. अंजनेष पंवार, जय प्रकाश पंवार, अनिल कुंवर, महेश, बब्बू, राम स्वरूप त्रिवेदी, खुशाल सिंह नेगी, उमेंद्र पुष्पवाण ने शोक जताया है।