Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 1:58 pm IST


झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात


नैनीताल- जिला नैनीताल स्थित रामनगर युवती ने छोई के एक युवक पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में युवक के परिजनों पर भी एससी-एसटी एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। किशनपुर छोई निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि सूरज कांबोज पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम हरिपुरा तिवारी ग्रामसभा नाथुपुर खुशालपुर छोई ने ढाई वर्ष पूर्व झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। गर्भवती होने पर उसने बालिग होने पर विवाह करने का वादा किया और गर्भपात करवा दिया। दो साल तक वह लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। दबाव बनाने पर सूरज ने हरियाणा के सोनीपत में मुझसे शादी कर ली। शादी के दो दिन बाद ही सूरज मुझे सोनीपत में छोड़कर फरार हो गया। इस पर मैंने मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। मैं अपने परिवार के साथ सूरज की तलाश में उसके घर पहुंची। वहां उसके माता-पिता ने उल्टा मुझ पर ही उनके पुत्र को फंसाने का आरोप लगाया। फिर अपमानित करते घर से निकाल दिया। कोतवाली अबुल कलाम ने बताया कि पुलिस ने सूरज और उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 312, 376, 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।