हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फैक्ट्री गांव के नजदीक होने के कारण कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीणों के बीच भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. ग्रामीण भी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है.