Read in App


• Thu, 3 Oct 2024 2:29 pm IST


दर्ज शिकायतें दोबारा आईं तो अधिकाारियों पर होगी कार्रवाई: डीएम


गरुड़ (बागेश्वर)। डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान करने को कहा। चेतावनी देते हुए कहा कि तहसील दिवस में आईँ समस्याएं दोबारा नहीं आनी चाहिए। अगर एक ही शिकायत दोबारा आई या समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।तहसील दिवस में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अलग-अलग विभागों से संबंधित 30 शिकायतें दर्ज कराईं। विमौला निवासी मुन्नी देवी ने आवासीय भवन के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन हटाने, खीम सिंह निवासी ज्वणास्टेट ने क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, द्यौनाई के ग्राम प्रधान ने गुरगुटिया नाले के कटाव से कृषि भूमि, पैदल मार्ग, आवासीय भवन, मंदिर को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने, प्रधान नौगांव ने मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त नहर, सिंचाई हेड का मरम्मत, सिलडी निवासी आनंद सिंह, वज्यूला निवासी त्रिलोक सिंह ने पेयजल कनेक्शन, प्रधान दर्शानी ने मोटर मार्ग का निर्माण, पेयजल योजना पुनर्गठन आदि मामले उठाए।