रुद्रप्रयाग: शुक्रवार को मद्महेश्वर मेले का विधिवत समापन किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसके बाद कार्यक्रमों में राइंका ऊखीमठ की छात्राओं के द्वारा स्वागतगान प्रस्तुत किया गया साथ ही महिला मंगल दल डंगवाड़ी, राइंका ऊखीमठ, सरस्वती विद्या मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय ऊखीमठ, एवरग्रीन, डॉन मोंटेसरी, जूनियर हाईस्कूल ऊखीमठ के छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।