Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 10:17 am IST


गढ़वाल विवि के परिसर खोलने की मांग


पौड़ी-एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के परिसरों को पठन-पाठन के लिए खुलवाने की मांग के लिए छात्रों ने कुलसचिव से वार्ता की। इसके बाद छात्रों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा।

बिड़ला परिसर के निवर्तमान विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली के नेतृत्व में छात्रों ने कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी से मुलाकात की। छात्रों ने कहा कि एक साल से विवि में कक्षाओं का संचालन बंद है, जबकि देश भर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी सरकारी-गैर सरकारी संस्थान खोल दिए गए हैं। उन्होंने विवि के तीनों परिसरों को शीघ्र खोलकर पठन-पाठन बहाल करने, पुस्तकालयों व छात्रावासों को खोलने की मांग की। छात्रों ने कहा कि विवि परीक्षाओं के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट करे। साथ ही कोरोना काल में जिन कक्षाओं में छात्रों को प्रमोट किया गया है, उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। ज्ञापन में विनय, ऋतिक, अमन, आयुष, अभिषेक, ललित, रोबिन, कविता, पुष्पा, सावित्री, लीला, प्रियंका, देवेश, तरुण, अंजली, मीनाक्षी, रजत, सौरभ व निधि आदि के हस्ताक्षर हैं।