Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Sep 2023 3:46 pm IST

राजनीति

सीएम धामी ने बागेश्वर में भरी हुंकार , रोड शो में दिखाया पार्टी का दमखम


देहरादून: बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. दरअसल, बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है. लिहाजा प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं का बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जमावड़ा लगा हुआ है. चुनाव से पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगा दिया है. इन सबसे बीच सीएम धामी ने बागेश्वर के गरुड़ में रोड शो किया है.बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चुनाव प्रचार प्रसार के लिए बागेश्वर पहुंचे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गरुड़ में रोड शो किया है.