भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और अभिनेता विनीत विशाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "चिंगारी" शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के सेट से लगातार नई अपडेट्स आ रही हैं। वहीं अब कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। लेटेस्ट तस्वीर में आकांक्षा और विनीत सेट पर ही आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आये। इस दौरान मारपीट में आकांक्षा अवस्थी जमीन पर गिर गईं। इसके बाद आकांक्षा अवस्थी ने घायल शेरनी की तरह पलटवार किया और विनीत के गिरेबान पर बंदूक तान दी।
बता दें कि ये फोटोज इसी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की हैं। फिल्म में आकांक्षा एक कॉप की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, विनीत निगेटिव किरदार में दिखेंगे। ऐसे में दोनों के ऊपर ये एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया, जिसकी तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं।