जागेश्वर के श्रावणी मेले में श्रद्धालु का ज्वैलरी और अन्य महत्वपूर्ण सामान से भरा हुआ खोया पर्स पुलिस ने बरामद कर लौटाया। दन्या थाने के एसओ सुशील कुमार ने बताया कि मल्लीताल निवासी राजकुमार डाबरा शुक्रवार को जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के लिए आए थे। इसी दौरान उनके परिजनों का पर्स गायब हो गया था। उस पर्स में एक फोन, ज्वैलरी और पॉकेट पर्स भी रखा था। तमाम खोजबीन के बाद भी उन्हें पर्स नहीं मिला। इस पर पुलिस ने पर्स खोजकर राजकुमार को सौंपा। उन्होंने पुलिस को आभार जताया।