Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 6:00 pm IST

मनोरंजन

मेकर्स ने रिलीज किया 'पुष्पा 2' का दूसरा टीजर, इस अवतार में नजर आये अल्लू अर्जुन


 अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' का दूसरा टीजर आज रिलीज कर दिया है। 3 मिनट 14 सेकेंड के टीजर वाीडियो में अल्लू अर्जुन अपना दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। टीजर के साथ फैंस को उनके इस सवाल का जवाब मिल गया है कि आखिर पुष्पा कहां है?  इस टीजर में पुष्पा जंगलों के बीच जैसे ही दिखता है तो शेर भी दहाड़ मारकर दो कदम पीछे हट जाता है। 

टीजर में दिखाया गया है कि हर कोई पुष्पा को खोज रहा है। ये भी दिखाया गया है कि पुष्पा के गायब होने के बाद उनके समर्थक किस तरह से सड़कों पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं। शहर में तोड़फोड़ कर रहे हैं, इस बीच जंगलों का एक सीन दिखाया जाता है जिसमें शेर दहाड़ता है और किसी के पैरों की आहट सुनकर दो कदम पीछे हट जाता है, तभी पुष्पा डायलॉग बोलता है- 'अगर जंगल में कोई दो कदम पीछे हटे तो समझो शेर आया है...और जब शेर ही दो कदम पीछे हट जाए तो समझो पुष्पा आया है।'