धारचूला(पिथौरागढ़)। गलाती गाड़ में युवक के डूबने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने गलाती गाड़ में पुल निर्माण की मांग को प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों की एससडीएम और सीओ के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि गलाती गाड़ में पिछले तीन साल में यहां पर सात बार पुल बह गया है। अगर शीघ्र पक्के पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्र्रामीण सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।