भारत के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश जारी है। इस दौरान गुजरात में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है इतना ही नहीं सड़कों पर भी पानी ही पानी नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं बाढ़ और भारी बारिश के कारण तापी जिले के पंचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया। इसके अलावा वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ा गया। जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। ऐसे में जलस्तर बढ़ने से लोगों को स्थानांतरण किया गया।