मनुष्य के घरों में कैद होने के बाद् प्रकृति एक बार फिर से खुलकर सांस ले रही है। कोविड कर्फ्यू में मनुष्य के अनुपस्थिति में प्रकृति खुलकर अपने रंग दिखा रही है और कई पक्षी एवं जंगली जानवर इन दिनों खुलकर सामने आ रहे हैं। बात की जाए विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क की तो यहां पर भी आए दिन पक्षी एवं जीव जंतु विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिनों कॉर्बेट पार्क का जंगल वन्य जीव एवं पक्षियों के अनुकूल हो गया है। इसी बीच जिम कॉर्बेट पार्क के अंदर उत्तरी अफ्रीका का इजिप्शियन वल्चर देखा गया है।