उत्तरकाशी (बड़कोट ): चारधाम परियोजना (आलवेदर) के तहत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए जा रहे चौड़ीकरण में विभागीय तालमेल नजर नही आ रहा है। जिसका नुकसान काम कर रहे मजदूरों को उठाना पड़ रहा है। सोमवार को एक मजदूर को 33 केवी विद्युत लाइन से करंट लग गया। गनीमत रही कि वह बच गया। बिजली लाइन के नीचे सड़क चौड़ीकरण और पुल निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर काफी डरे हुए हैं। जिसका असर चारधाम परियोजना पर पड़ा रहा है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण पूर्ण होना संभव नहीं है। कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू दहिया ने बताया कि लाइन को शिफ्ट करने के लिए ऊर्जा निगम को पत्र भेजा गया है। जल्द ही लाइन शिफ्ट होने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं, ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी सुनील उनियाल ने बताया कि संबंधित मामले को दिखवाया जा रहा है शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।