उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने पशुओं की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से एक वाहन से 11 गौ-वंशीय पशुओं को मुक्त कराते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि, उत्तराखंड में गौ तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. उत्तराखंड पुलिस अब गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने को लेकर डीजीपी अशोक कुमार सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर चुके हैं