हरिद्वार-माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान सुरक्षा पर विशेष नजर रखी गई थी । कुंभ मेले को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं
भी बनी रहती हैं। पुलिस की ओर से किसी भी तरह की पूरी घटना को रोकने तथा कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए पहले दिन से ही सुरक्षा का विशेष घेरा डाला गया है।
एसएसपी संजय गुंज्याल की अगुवाई में सुबह से ही कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था बनाई गई है ।
माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान हर की पौड़ी स्थित टावर और आसपास के गंगा घाटों पर विशेष रुप से पुलिस के दस्ते तैनात किए गए थे। स्पेशल प्रशिक्षित कमांडो तथा श्रद्धालुओं के वेश में भी पुलिस की टीमें लगाई गई थी।
कंट्रोल रूम से भी पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के जरिए पैनी नजर रखी जा रही थी । यातायात व्यवस्था की बेहतरी के लिए सभी चौराहों पर विशेष नजर रखी गई इस स्नान के लिए जो कि बदली हुई यातायात व्यवस्था लागू की गई थी। इस कारण भारी वाहनों को गुरुवार की शाम से ही शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया ऐसे वाहनों को बाहर से बाहर गुजारा गया ।
आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से स्नान बहुत मुस्तैदी से संपन्न हुआ। सुरक्षा के प्रभाव इंतजाम किए गए हैं।