चम्पावत: बनबसा के पूर्णागिरि मंदिर से चोरों ने घंटियां और ताम्रपत्र के अलावा दिये चुरा लिए। चोरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। चंद फॉर्म स्थित पूर्णागिरि मंदिर में अज्ञात चोरों बीते दिनों कई सामान चुरा लिया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर सिंह खोलिया ने बनबसा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीते एक सप्ताह में दूसरी बार मंदिर में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि मंदिर से चोरी के दौरान अज्ञात लोगों ने घंटियां और ताम्रपत्र के अलावा दिये व अन्य पूजा का सामान चुराया है। कहा कि पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी गई है। स्थानीय भूप सिंह, चंद्रशेखर चंद, उर्वादत्त कापड़ी, राशि चंद, विशाल चंद, जगदीश कलोनी, विक्रम चंद ने पुलिस से मामले की जांच कर खुलासा करने की मांग की है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।