रुद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी वैक्सीनेशन की जानकारी देनी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र नेगी ने सभी विभागाध्यक्षों को कोविड-वैक्सीनेशन की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।कहा कि निर्वाचन कार्यों से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी, वाहन चालकों सहित कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए वैक्सीनेशन का ब्योरा जरूरी है। उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों, कार्यालयों और शिक्षण-संस्थानों में कार्यरत केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्मिकों जिनका निर्वाचन कार्य के लिए डेटा तैयार होना है, उनकी जानकारी 20 दिसंबर तक कार्यालय को मुहैया कराने के निर्देश दिए।