Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 5:00 am IST

अपराध

गुजरात में भगवान गणेश की मूर्ति ले जाते समय दो पक्षों में पथराव, 13 लोग गिरफ्तार


गुजरात के वडोदरा शहर में एक संवेदनशील इलाके से भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रहे एक जुलूस के गुजरने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। 

दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरु कर दिया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, घटना सोमवार देर रात हुई। 

वहीं वडोदरा के सिटी पुलिस थाने में दोनों पक्षों के सदस्यों के खिलाफ दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह झड़प सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पानीगेट दरवाजा क्षेत्र में हुई। विवाद की शुरुआत किसी बात को लेकर बहस से हुई और फिर पथराव शुरू हो गया।