Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 1:32 pm IST


ड्रग्स एडिक्ट्स के लिए लगेंगे फ्री हेल्थ कैम्प


देहरादून। यदि आपके घर में कोई ड्रग एडिक्ट है, आपके बच्चे इस लत का शिकार होते जा रहे हैं तो अब आप ड्रग्स फ्री हमारा उत्तराखंड मुहिम से जुड़िये। इसके तहत क्लीनिकल  साइकोलॉजिस्ट डॉ मुकुल शर्मा फ्री कैम्प का आयोजन करने जा रहे हैं। जो कि हर रोज सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। मंगलवार को असले हॉल स्थित ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साईकोमीट्रिक कॉउंसलिंग के फाउंडर प्रेजिडेंट डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में नशे की लत लोगों में तेजी से बढ़ रही है। खासकर यूथ इसके शिकार हो रहे हैं। उनके पास लगातार ऐसे केसेस आ रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने अब ड्रग्स फ्री हमारा उत्तराखंड मुहिम शुरू करने की जिम्मेदारी ली है। ताकि वे इसके जरिये समाज के लिए कुछ कर पाएं। बताया कि इससे पहले 817 लोगों की नशे की लत छुड़वा चुके हैं। फ्री सेवा के तहत घंटाघर के समीप स्थित काम्प्लेक्स में इसके लिए कॉउंसलिंग करेंगे।लोग ड्रग्स एडिक्ट को वहाँ लेकर जा सकते हैं और इस फ्री सेवा का लाभ ले सकते हैं। जहां कॉउंसलर्स के साथ ही पूरी टीम रहेगी।इस मौके पर पुरुषोत्तम भट्ट, लोकेश लोहिया, शैलेन्द्र कौशिक, शिवांश, सुनील थापा सहित अनुग्रह परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।