चमोलीः कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणा छिड़ा के पास भारी भरकम चट्टान टूट कर आ गिरा. जिससे हाईवे पूरे तरह से बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. हाईवे बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, करीब तीन की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खोला जा सका. जिसके बाद वाहन सवार लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए.जानकारी के मुताबकि, आज दोपहर के समय कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे पर मौणा छिड़ा के पास पहाड़ी से चट्टान टूट गया. जिससे बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया. जिसके चलते हाईवे पूरी तरह से बंद गया. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. ऐसे में जिन्हें जरूरी काम से कहीं जाना था, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वाहन चालक और सवारी हाईवे खुलने का इंतजार करने लगे. वहीं, लोगों का कहना था कि उन्हें जरूरी काम से जाना था, लेकिन हाईवे बंद होने से उनका काम होना मुश्किल हो गया.