श्रीनगर मेडिकल कालेज की विभिन्न समस्याओं का समय रहते निदान कराने और मेडिकल कालेज के लिए किए गए 24 विशिष्ट कार्यों को लेकर श्रीनगर मेडिकल कालेज परिवार की ओर से प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य और उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत का स्वागत किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना रोगियों के इलाज को लेकर बेस अस्पताल में डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों ने बहुत अच्छाकार्य किया।