Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 4:28 pm IST

वीडियो

आप कार्यकर्ताओं ने फूंका डॉक्टर धन सिंह रावत का पुतला



हरिद्वार। भाजपा सरकार पर युवाओं की अनदेखी करने और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत पर युवाओं के रोजगार छीनने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रविवार को हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। 
 
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में सहायक शिक्षा निरीक्षक के 08 पदों पर अपने चहेतों की भर्ती कर दी जो पूरी तरह गलत थी। प्रदेश के युवाओं का हक छीनकर अपने करीबियों की नियक्ति कर दी गयी।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी जीरो टॉलरेंस की बात करकर सत्ता में आई थी आज इनके विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त अफसरशाही पूरी तरह हावी है। उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए धन सिंह रावत के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए और जब तक ये जांच नहीं हो जाती तब तक धन सिंह रावत को अपना इस्तीफा देना चाहिए।
वरिष्ठ नेता अनिल सती ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा रिक्त पदों में ऑनलाइन परीक्षा भीपाल की ऐसी एजेंसी को दे दी गयी जो कि कई राज्यो में ब्लैकलिस्टेड है। उनके द्वारा कराई गई ऑनलाइन परीक्षा में कई गड़बड़ी पाई गई हैं, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ छल हो रहा है उनका अधिकार छिना जा रहा है आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और ऑनलाइन की जगह ऑफ लाइन एग्जाम की मांग करती है।
इस अवसर पर अनिल सती, शिशुपाल सिंह नेगी, अम्बरीष गिरी, भरत कुमार, अर्जुन सिंह, राकेश लोहाट, गीता देवी, राकेश यादव, शैलेन्द्र गुप्ता, ऋषिपाल, डॉ.एस के सिसोदिया (जिलाध्यक्ष सांसी प्रकोष्ठ), जितेन्द्र सिसोदिया, दीपक मिश्रा (जिलाध्यक्ष कुर्मांचल प्रकोष्ठ), नरेंद्र कोरी, देवेंद्र कठैत, राकेश लोहाट, अर्जुन सिंह ,पुलकित गोयल (जिला सोशल मीडिया प्रकोष्ठ), वसीम एवं एडवोकेट सचिन बेदी मौजूद रहे।