देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर जहां एक ओर राज्य के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं, वहीं दूसरी ओर इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े तमाम विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटे हुए हैं.ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सज रहा देहरादून: पीडब्ल्यूडी प्रदेश की मुख्य सड़कों को व्यवस्थित करने की कवायद में जुटा हुआ है. इसी क्रम में नगर निगम और एमडीडीए भी शहर की मुख्य सड़कों के चारों ओर न सिर्फ सफाई को लेकर जोर दे रहे हैं, बल्कि सौंदर्यीकरण के काम भी तेजी से किए रहे हैं. हर विभाग अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता जिससे मेहमानों को शिकायत का मौका मिले
.8 दिसंबर से शुरू होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है. इस समिट में न सिर्फ देश के तमाम राज्यों के निवेशक शामिल होंगे, बल्कि विदेशों के भी इन्वेस्टर्स इस समिट का हिस्सा बनेंगे. लिहाजा इस समिट में शामिल होने वाले सभी लोग प्रदेश में आकर प्रदेश की एक बेहतर छवि देखें इसके लिए पूरा सरकारी तंत्र व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है. वॉल पेंटिंग और सौंदर्यीकरण के माध्यम से समिट में आने वाले लोगों को प्रदेश की छवि दिखाई जाएगी.