चम्पावत : पाटी के प्रसिद्ध संगीताचार्य सी एस मौनी को प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद में 84 वें दीक्षांत समारोह में अपने शास्त्रीय संगीत के लिए सम्मानित किया गया है। इस मौके पर प्रयाग संगीत समिति के मेहता प्रेक्षागृह में उपस्थित विभिन्न प्रदेशों से आये संगीतज्ञों और श्रोताओं ने शास्त्रीय संगीत पर उनकी सराहना की। प्रयाग संगीत समिति के रजिस्ट्रार और सचिव सहित तबला संगति दरगंगा- बिहार के सुधीर मिश्रा ने संगीत के प्रचार-प्रसार के लिए प्रशस्ति पत्र देकर संयुक्त रुप से सम्मानित किया। इस दौरान स्थानीय संगीत प्रेमियों केसी भट्ट,एम सी भट्ट,प्रदीप पचौली,आर सी पचौली,सागर मौनी, दिनेश बिष्ट,नीलाम्बर सोराड़ी,सोना पंत,हर्षित पंत ने मौनी को बधाई दी।