Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 8:00 am IST


गढ़वाली फिल्‍म सुनपट का अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया में चयन


उत्‍तराखंड के विशेषकर पहाड़ की संस्कृति‍, यहां के लोग की समस्‍या, पलायन, खानपान को दर्शाती गढ़वाली लांग शार्ट फिल्‍म 'सुनपट' का गोवा में होने जा रहे अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया के लिए चयन किया गया है। 35 मिनट फिल्‍म की पूरी शूटिंग पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल क्षेत्र में बीते वर्ष की गई। आगामी 20 से 28 नवंबर तक गोवा में अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल आफ इंडिया मनाया जाएगा। इसके लिए प्रेस इंफारमेशन ब्‍यूरो (पीआइबी) ने फिल्‍म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फीचर व नान फीचर की 44 फिल्‍मों का चयन किया गया है।