Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 5:06 pm IST


उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जवानों को किया सम्मानित


उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के दौरान अपने दायित्वों को निस्वार्थ पूर्वक निवर्हन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी यदुवंशी ने सभी जवानों को बधाई दी और तनमन धन से अपने कार्य को करने की बात कही।सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवशी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा इन दिनों पीक पर चल रही है। तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशान न हो इसके लिए पुलिस के जवानों द्वारा सेवा भाव, लग्न एवं ड्यूटी के साथ-साथ ईमानदारी,मानवता का परिचय देकर श्रद्धालुओं व आमजन की सहायता की जा रही है। असहाय एवं परेशान यात्रियों की मदद कर जवान मित्र पुलिस के धेय को बखूबी निभा रही है।