Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 11:00 pm IST

ब्रेकिंग

बदमाशों ने बाइक सवार को दिनदहाड़े मारी गोली


देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने बुलेट सवार युवक को गोली मारी दी। युवक के गोली लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा.तफरी मच गई थी। मौके पर मौजूद लोग इससे पहले कुछ समझ पाते बदमाश वहां से फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालांकि उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की है। वहीं पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है।