लखीमपुर खीरी में हुए बवाल को लेकर सियासी घमासान जारी है । आपको बता दें आज नवजोद सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी जा पहुंचे हैं । यहां पहुंच कर उन्होंने मृतक किसानों की परिजनों से मुलाकात की । दूसरी ओर मंत्री का बेटा आशीष अब तक क्राइम ब्रांच की टीम के सामने पेश नहीं हुआ है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आशीष नेपाल भाग गया है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल आज लखीमपुर खीरी जाएगा और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा। नवजोत सिंह सिद्धू भी आज लखीमपुर जा सकते हैं।