फेसबुक पर युवती को अभद्र मेसेज भेजने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
20 जनवरी को पिथौरागढ़ निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर दी देकर कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति कई महीनों से फेसबुक के माध्यम से अज्ञात प्रोफाइल से उन्हें अभद्र मेसेज कर रहा है। ब्लॉक करने पर अन्य प्रोफाइल से मेसेज किए जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा-67 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस और एसओजी टीम को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम, एसओजी और साइबर सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी रितेश कुमार(23) निवासी ग्राम मझीगांव थाना केडला तहसील, जिला पलामू झारखंड को बर्गर इन, अरविंदो मार्ग (दिल्ली) से गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष बेड़ीनाग प्रताप सिंह नेगी, कांस्टेबल जगदीश चंद्र सिंह, अमित कुमार, बलवंत सिंह, राजकुमार मौजूद रहे।