चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से हुए हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। जानकारी के मूताबिक सीएम धामी ने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली और घटना की विस्तृत और गहन जांच के निर्देश। बताया ये भी जा रहा है कि सीएम धामी खुद भी चमोली जा सकते है । बता दें, कि आज सुबह चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 10 लोगों की मौत हो गई है । जबकि कई लोग इस हादसे में झुलस गए हैं । बताया जा रहा है कि सुबह तड़के यह बड़ा हादसा हुआ जहां चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया और इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है ।