Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 11:05 am IST


वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


 वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों के किराए में छूट देने समेत अन्य मांगों के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने काशीपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह और महासचिव चंद्र भूषण डोभाल के नेतृत्व में कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में लागू की कई व्यवस्था को लगातार चलाया जाए। सामान्य और आरक्षित बुकिंग विंडो पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से स्थान सुरक्षित किया जाए। स्टेशन पर प्रतीक्षारत वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षित प्रतीक्षालय में विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यात्रा व्यय में दी जाने वाली 30 फीसदी छूट को पुन: बहाल किया जाए। वहां सुरेश जोशी, डीके तिवारी, कैलाश बबाड़ी, आरसी त्रिपाठी, अरुण वर्मा, सुरेश शर्मा, विजय चौधरी व रमेश विष्ट आदि थे।