देश में सोमवार को 15 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination Program) के परिणाम उत्साहजनक रहे, पहले दिन करीब 40 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई. किशोरों को टीकाकरण करने में मध्यप्रदेश ने बाजी मारी, यहां करीब 7.5 लाख युवाओं को पहले दिन वैक्सीन लगाई गई. मध्य प्रदेश के बाद, गुजरात ने 15-17 आयु वर्ग के लिए लगभग 5.5 लाख किशोरों को वैक्सीन लगाई.