अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने 9 से 12 कक्षाओं के छात्राओं की एनीमिया टेस्टिंग और प्रोफाइल पंजिका बनाने और मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच तैयारियों पर भी चर्चा हुई।